KHORTHA
खोरठा, झारखंड में बोली जाने वाली एक भाषा है. यह झारखंड की सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा है. खोरठा को कोर्था या खोट्टा के नाम से भी जाना जाता है. इसे पूर्वी मगही के रूप में भी वर्गीकृत किया जाता है. खोरठा, सदानों की मूल भाषा है और आदिवासी इसे संपर्क भाषा के रूप में इस्तेमाल करते हैं.